Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर जलाने के आरोपी के भाजपा ज्वाइन करने पर भड़की रीता बहुगुणा, कही ये बड़ी बात

बसपा नेता जितेंद्र सिंह बबलू ने चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उनका बीजेपी ज्वाइन करना इसलिए मायने रखता है क्योंकि ये वहीं नेता हैं जो रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले कांड में आरोपी हैं।

ऐसे में अब उनके पार्टी में शामिल होते ही रीता बहुगुणा जोशी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि बीजेपी ज्वाइन करने से पहले जितेंद्र ने कई तथ्य छिपाएं हैं और वे इस सिलसिले में अब जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से बात करने जा रही हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2009 में रीता बहुगुणा जोशी के घर को जलाने का प्रयास किया गया था। उस समय वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हुआ करती थीं।

सांसद रीता बहुगुणा का घर जलाने के आरोपी को स्वतंत्र देव ने दिलाई BJP की सदस्यता

उस कांड में पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू और बसपा नेता इंतजार अहमद आब्दी उर्फ बॉबी समेत कई लोगों के नाम सामने आए थे। ऐसे में अब जब जितेंद्र ने बसपा छोड़ बीजेपी का दामन थामा है, तो रीता को वो घटना भी याद आ रही है और वे हाईकमान से नाराज भी दिखाई पड़ रही हैं।

अभी के लिए वे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस सिलसिले में बात करने जा रही हैं। उनकी पूरी कोशिश है कि उनके विरोध के बाद जितेंद्र सिंह बबलू का पत्ता काट दिया जाए। वैसे बुधवार को जितेंद्र के अलावा BSP के दो, कांग्रेस के एक नेता ने भी बीजेपी ज्वाइन की है। पंकज मोहन सोनकर (कांग्रेस), श्याम शंकर तिवारी, मनोज शर्मा (बीएसपी), प्रवेश सिंह (बीएसपी) और बीना लवानिया (समाज सेविका) बीजेपी में शामिल हुए हैं।

Exit mobile version