Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘आपका बेटा यूएसए में पकड़ा गया…’, पूर्व सांसद को पाकिस्तान से आई कॉल

Rita Bahuguna

Rita Bahuguna

प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ रुपये की ठगी के बाद एक और इसी तरह का केस सामने आया है। इस बार प्रयागराज की पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna) को व्हॉट्सएप कॉल से साइबर ठगों ने ठगने का प्रयास किया है। पूर्व सांसद को पाकिस्तान से कॉल की गई थी।

ठगों ने उनके निजी व्हाट्सएप पर कॉलिंग कर रहा कहा, वह सीबीआई से बोल रहे हैं। पूछा कि उनका बेटा यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) में रहता है क्या? जवाब हां, में मिलने पर ठगों ने कहा कि आपका बेटा यूएसए में अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था। तभी उसे कुछ अपराधियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

वह पुलिस की गिरफ्त में हैं। इतने में पूर्व सांसद (Rita Bahuguna) ने कहा कि ये क्या बकवास है। उनका बेटा उनका साथ है, यहीं मेरे सामने बैठा है। इस पर फोनकर्ता ने कहा कि अगर बेटा साथ है तो उससे बात कराओ। इससे साफ हो जाएगा कौन झूठ बोल रहा है। इतना कहते ही पूर्व सांसद ने कहा कि ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दो, तुम्हारे अधिकारी से बात करनी है।

ठगों की तलाश में पुलिस

घटना के बाद पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna) ने मामले की शिकायत साइबर सेल पुलिस के उच्च अधिकारियों से की। डीसीपी ने साइबर सेल में टीम गठित कर मामले की जांच आगे बढ़ा दी है। साइबर पुलिस को पता चला है कि फोन पाकिस्तान से किया गया था। इसके अलावा पुलिस को जांच में कुछ खास पता नहीं चला है।

साइबर पुलिस की जांच में पता चला कि रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna) के बेटे मयंक जोशी इन दिनों यूएसए में रह रहे हैं। करीब 10 दिन पहले ही वह अमेरिका से अपने घर आए हैं। साइबर पुलिस जांच में जुट गई है कि ठगों को मयंक के बारे में जानकारी कहां से हासिल हुई है। ठगों को कैसे पता चला कि मयंक यूएसए में रहते हैं। बहरहाल, साइबर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Exit mobile version