फिल्म एक्टर रितेश देशमुख बॉलिवुड के उन सितारों में शमिल हैं जो हमेशा से ही अपने सरल स्वभाव के लिए अपने फैंस के बीच जाने जाते हैं। रितेश देशमुख ने अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक्टिंग के कई जौहर भी पर्दे पर दिखाए हैं। रितेश कॉमेडी से लेकर, एक्शन और विलेन तक का रोल फिल्मों में निभा चुके हैं। रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
CM योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों से की मुलाकात
रितेश अक्सर अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ तस्वीरें और इंस्टा पर रील्स शेयर करते रहते हैं। उनके इन पोस्ट्स और तस्वीरों को फैंस काफी प्यार देते हैं। इसी के बीच उनका एक लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इन फोटोज में रितेश काफी अतरंगी लुक में नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर कई लोगों को एक्टर रणवीर सिंह की याद आ गई और रितेश भी रणवीर सिंह की तरह ही ट्रॉल किया जा रहा है।