Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आए रितेश देशमुख, कहा- तुम्हें और ताकत मिले

Riteish Deshmukh Rhea Chakraborty Post

रितेश देशमुख रिया चक्रवर्ती पोस्ट

नई दिल्ली| रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तार होने पर कई सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया था। अब रितेश देशमुख ने फिर रिया को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है। रितेश ने दरअसल एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि रिया उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेंगी जिन्होंने उनके बारे में झूठी बातें कही थीं।

रितेश ने लिखा, ‘तुम्हें और ताकत मिले रिया। सच से ज्यादा शक्तिशाली कुछ भी नहीं है।’

बता दें कि रिया ने सोमवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) को लेटर लिखकर अपनी पड़ोसी के आरोपों को झूठा बताया जिनके तहत कहा जा रहा था कि मौत से एक दिन पहले एक्ट्रेस सुशांत से मिली थीं। रिया ने लेटर में लिखा कि उनकी पड़ोसी डिंपल थावानी ने झूठे आरोप लगाए हैं और जांच को भटकाने की कोशिश की है।

निक्की तंबोली ने कुमार सानू के बेटे जान से करवाई मसाज

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में अपने घर में 14 जून को फंदे से लटके पाए गए थे। सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए थे। इसी केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को कई दिनों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। 7 अक्टूबर को उन्हें मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिली है।

रिया के वकील ने कहा था, ‘मैंने कहा था कि एक बार जब रिया चक्रवर्ती जमानत पर बाहर हो जाती है, तो हम उन लोगों के पीछे जाना शुरू कर देंगे। जिन्होंने उन्हें बदनाम किया और उनके मनोबल को गिराने की कोशिश वो भी सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर फेक न्यूज चलाकर दो मिनट की ग्लोरी के लिए।’

Exit mobile version