भोजपुरी (Bhojpuri) इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) एक बार फिर म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाने आ गए हैं। दरअसल रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘गाली सी लगती है’ (Gaali Si Lagti Hai) रिलीज हो चुका है जो खूब तेजी से वायरल भी हो रहा है। गाने को को बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रितेश पांडे अपने हर गाने से धूम मचा देते हैं। उनके गाने तेजी से वायरल होते हैं। उनके लगभग सभी गाने लाखों व्यूज हासिल करते हैं। बता दे उनका ये नया गाना नव भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ हैं। जिसकी खूब तारीफ हो रही है।
योगी सरकार में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने के लिये मिलेगा सुगम मार्ग
बता दे रितेश पांडे इस गाने में रॉकस्टार लग रहे हैं। उनका कव्वाली गाने वाला स्टाइलिश लुक लोगों का दिल जीत रहा है। हम सभी जानते हैं रितेश पांडे हर बार अपने गानों में अलग लुक लेकर आते हैं। इस गाने में भी वो काफी अलग लग रहे हैं। गाने में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस वर्षा पंत नजर आ रही हैं। गाने को कुछ ही देर में हजारों व्यूज मिल गए हैं। और देखते ही देखते गाना लाखों व्यूज हासिल कर लेगा। इस गाने को लिखा है आलम दिलशाद ने जबकि म्यूजिक दिया है विनय विनायक ने। गाने के वीडियो डायरेक्टर राकेश ठक्कर हैं।