अयोध्या। आखिरकार वह शुभ घड़ी आ गई, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratistha) हो चुकी है। 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराज चुके हैं। अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है।
#WATCH | The idol of Ram Lalla unveiled at Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya in the presence of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/nxYrFD0IpP
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratistha) समारोह प्रभु राम प्रकट हो गए है। प्रभु श्री राम की नव छवि देख कर लोग अभिभूत हो गए। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नाद ध्वनि के बीच राम लला के नव छवि विग्रह को लोक दर्शन के लिए प्रकट कर दिया गया। गर्भगृह में उपस्थित गणमान्य प्रभु श्री राम का दर्शन कर रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है।
पधारने वाले हैं प्रभु श्रीराम, पीएम मोदी ने चांदी का छ्त्र लेकर गर्भगृह में किया प्रवेश
राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला (Ramlala) विराजमान हो गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख भागवत, और सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बने हैं।