नई दिल्ली| आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK, सीएसके) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR, केकेआर) को 6 विकेट से हराया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतिश राणा (87) की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विेकेट खोकर 172 रन बनाए।
जवाब में सीएसके की टीम ने ऋतुराज गायकवाड (72) और आखिरी के ओवरों में रविंद्र जडेजा (31) की पारियों के चलते इस मैच को अपने नाम कर लिया। ऋतुराज को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऋतुराज गायकवाड ने बताया कि कप्तान धोनी की दी सलाह पर चलने की वजह से यह सफलता मिली।
गोरखपुर : मेयर सीताराम जयसवाल के बेटे समेत पांच पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज
केकेआर के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने कहा, ‘मैं काफी अच्छा फील कर रहा हूं। काफी कॉन्फिडेंट भी हूं, मैंने खुद को बैक किया, जब मैं उन दो पारियों में जल्दी आउट हो गया था। मैं जानता था कि परिस्थिती थोड़ी मुश्किल है। कोविड ने मुझे टफ बना दिया है। जैसे की हमारे कप्तान कहते हैं, हर परिस्थिती का सामना स्माइल के साथ करो। मैं पॉजिटिव रहा और मैंने भविष्य को लेकर ज्यादा सोचा नहीं।’
ऋतुराज गायकवाड इस मैच में काफी अच्छे टच में नजर आए और उन्होंने अपनी 72 रनों की पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। चेन्नई की तरफ से गायकवाड के अलावा, अंबाती रायुडू (38) ने भी अच्छी पारी खेली, जबकि आखिरी के ओवरों में जडेजा ने 11 गेंदों में 31 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।