Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज बारिश से उफान पर नदी-नाले, ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर बीच से टूटा पुल

rishikesh-dehradoon highway bridge

rishikesh-dehradoon highway bridge

पहाड़ों में हो रही तेज बरसात के कारण गंगा नदी, चंद्रभागा और सॉन्ग नदी के अलावा अन्य नदी-नाले उफान पर हैं।

इस बीच ऋषिकेश-टिहरी मार्ग पर फकोट के निकट भारी भूस्खलन हुआ है। इसलिए मार्ग अवरुद्ध हो गया है।। ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग भी ब्यासी के निकट अवरुद्ध है। दोपहर 12:00 बजे ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर रानी पोखरी पुल का एक हिस्सा गिर गया। इससे छोटे वाहन नदी में गिर गए। प्रशासन ने ऋषिकेश- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है। आपदा प्रबंधन टीम और आला अधिकारी मौके पर हैं ।

जानकारी के अनुसार, पानी के तेज बहाव के कारण रानीपोखरी जाखन नदी का पुल बीच से टूट गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन नीचे बह गए। कुछ बाइक सवार भी बाल-बाल बचे। कोई बड़ी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं। पुलिस ने पुल पर पूरी तरह से आवाजाही को बंद करा दिया है। ऋषिकेश की मेयर अनीता मंगाई भी पुल से कुछ देर पहले ही गुजरी थीं। सूचना मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंच गए हैं।

ऋषिकेश में उफान पर आई चंद्रभागा नदी ने भी अपना रुख बदल लिया है। अब चंद्रभागा नदी की धारा धन्वंतरी भवन की ओर बह रही है। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में गुरुवार देर रात दो दोपहिया वाहन सवार लोग गहरी खाई में गिर गए। आनन फानन मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

रायवाला थाना क्षेत्र के सौंग नदी में जलस्तर बढ़ने से एक महिला सहित चार लोग टापू में फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला। शुक्रवार सुबह छिद्दरवाला निवासी एक महिला और दो पुरुष गाय को खोजने के लिए ठाकुरपुर के पास रेलवे पुल के नीचे पहुंचे।

Exit mobile version