नई दिल्ली| रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इन चैट के लीक होने पर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान का रिएक्शन सामने आया है।
महेश भट्ट अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक घिरे रहे विवादों से
सोनी ने कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ लिखा, हां, ये सही है। ये हैं मेरे मैसेज। हमें ऐसे रोज महेश रोज भेजते हैं। कब हमें सही खबरें मिलेंगी।
जो चैट सामने आई थी वह 9 जून से लेकर 15 जून की थी। रिया ने महेश को मैसेज किया था, मैं आपके बिना क्या करूंगी मेरे एंजेल। आई लव यू सर। आपने मुझे फिर से बचा लिया।’ इसके जवाब में महेश भट्ट ने दिल वाला और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाकर भेजा।
सोनाक्षी सिन्हा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील टिप्पणी करने वाला सख्श गिरफ्तार
12 जून को भी भट्ट ने रिया को फॉरवर्ड मैसेज भेजा था जिसमें लिखा था, ‘अकेलापन व्यक्तिगत रचनात्मकता के बीज को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और किसी सच्चे को जन्म देता है।’