Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिया और शौविक चक्रवर्ती से होगी दोबारा पूछताछ, ED दफ्तर के लिए निकले

रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती

मुंबई| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पैसों से जुड़े लेन-देन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार को एक बार फिर से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने जा रहा है। शनिवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से 18 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है। वहीं, रिया चक्रवर्ती से भी ईडी ने तकरीबन आठ घंटों तक पूछताछ की थी और कई सवाल-जवाब किए थे।

प्रशांत भूषण – तहलका के बीच 11 साल पुराना केस, SC ने दी 17 अगस्त की मंजूरी

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आज रिया के साथ उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेंगे। वहीं, रिया  की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच रोकने की मांग की गई है। इस मामले में 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तय की गई है। सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई इस मामले में काफी अहम होगी।

मध्य प्रदेश: तीन दिन तक थमेंगे वाहन, ट्रांसपोर्टर्स ने की इन चीज़ों पर छूट की मांग

इससे पहले, शुक्रवार को मुंबई स्थित ईडी ऑफिस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद रिया के वकील सतीश ने कहा था कि रिया, उनके भाई और पिता के स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। उन्होंने अपने सारे डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए हैं जिसमें आईटी रिटर्न्स भी थे। वहीं बात रही रिया के सहयोग की तो चाहे पुलिस के दौरान की जांच हो या फिर ईडी, रिया ने हमेशा अपना पूरा सहयोग दिया है।

पूछताछ में शुक्रवार अपने बयान में रिया ने सुशांत की फैमली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक्टर का परिवार इंश्योरेंस के पैसे हासिल करना चाहता है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। रिया ने दावा किया कि सुशांत का परिवार उन्हें फंसाकर सुशांत के बीमे के पैसों पर दावा करना चाहता है। रिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सुशांत का परिवार चाहता था, सुशांत रिया से ब्रेकअप कर लें, लेकिन सुशांत रिश्ते को निभाना चाहता थे, इसलिए उन्होने अपने परिवार से दूरी बनानी शुरू कर दी थी।

Exit mobile version