मुंबई। सुशांत केस में आरोपी नंबर 1 रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है। पूछताछ से पहले ही रिया ने सीबीआई की टीम के सामने शिकायत रखी कि उन्हें बेवजह परेशान करने की कोशिश हो रही है। सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के बोलने पर वहां मौजूद एक अधिकारी ने उनसे कहा कि अगर ऐसा होता। तो पूछताछ के लिए उन्हें पटना बुलाया जाता।
ऋतुराज गायकवाड़ हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने टीम से शिकायत की थी कि उनका हैरेसमेंट हो रहा है। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसा करना होता तो उन्हें पटना बुला सकते थे, लेकिन हमें पता है कि वहां आप सुरक्षित नहीं होंगी और इसी वजह से हम यहां पर आपसे पूछताछ कर रहे हैं।
योगी सरकार ने छह आईपीएस अफसरों का किया तबादला, इनका हुआ प्रमोशन
बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने रिया से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। सूत्रों के हवाले से जानकारी के अनुसार रिया ने पूछताछ के दौरान खुद को बेकसूर बताया है। इस दौरान रिया ने सीबीआई के कई सवालों के जवाब भी नहीं दिए है। रिया की शिकायत के बाद सीबीआई ने मुंबई पुलिस से रिया और उनके परिवार को सुरक्षा देने की भी सिफारिश की है, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दे दी गई है।
रिया का पॉलीग्राफ टेस्ट करावा सकती है CBI
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने आज एक बार फिर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट बुलाया है जहां उसे पूछताछ की जा रही है। खबर है कि इस मामले की तहकीकात में जुटी सीबीआई की टीम इस पूरे मामले में सच का पता लगाने के लिए अब रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा सकती है।