नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई के बांदा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के निधन के बाद से ही इस मामले की जांच लगातार जारी है। सुसांत के निधन से कुछ समय पहले ही उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने भी आत्महत्या की थी। जिस वजह से सुशांत के कथित आत्महत्या के मामले को भी दिशा केस से जोड़कर देखा जा रहा हा।
आत्महत्या के खयाल पर बोलीं रिया- ‘कोई गोली ही मार दे, क्योंकि…’
8 जून को दिशा सालियान ने अपने अपार्टमेंट की बाल्कनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की भी जांच की गई लेकिन अंत में इसे आत्महत्या का मामला बताकर इस केस को बंद कर दिया गया। लेकिन सुशांत की मौत के बाद ये मामला एक बार फिर से खुल गया। लेकिन अब रिया ने खुद अपने एक इंटरव्यू में दिशा सालियान की आत्महत्या से सुशांत केस के बीच क्या कनेक्शन है इस बारे में बताया है।
आगे रिया बताती हैं, ‘दिशा सालियान से मैं करीब 10 मिनट के लिए मिली थी। वहीं दिशा सुशांत की मैनेजर मार्च 2020 में बनी थीं। इससे पहले 2020 में श्रुति मोदी सुशांत की मैनेजर थीं लेकिन मार्च में श्रुति का पैर टूट गया था। ऐसे में सुशांत ने ही उन्हें आराम करने की हिदायत दी थी। सैमुअल को भी सुशांत ने ही मना किया था।
सनी लियोनी को लेकर मचा फिर से हंगामा, कॉलेज की मेरिट लिस्ट पर अधिकारी ने दिया जवाब
रिया ने इस इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने सुशांत के साथ अपनी पहली मुलाकात से लेकर 8 जून तक जो कुछ भी हुआ वो सबकुछ उन्होंने बताया है। रिया ने इस दौरान 15 करोड़ रुपये को लेकर वायरल हो रहे मेल पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सिद्धार्थ पिठानी को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि सिद्धार्थ पिठानी सुसांत के पहले से ही दोस्त थे रिया भी उनसे सुशांत के माध्यम से ही मिली थीं।