मुंबई। मुंबई की सेशंस कोर्ट ने रिया चक्रवती की जमानत अर्जी पर फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। मुंबई की एक विशेष अदालत में गुरुवार को रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सेशंस कोर्ट ने फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। दोनों को सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से संबंधित ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया है।
Hearing in the bail applications of Rhea Chakraborty and her brother Showik, begins at a special court in Mumbai
They were arrested by Narcotics Control Bureau in a drug case related to Sushant Singh Rajput death case
— ANI (@ANI) September 10, 2020
रिया ने 20-पेज की जमानत अर्जी लगाई है। जिसमें कहा गया है कि मैं निर्दोष हूं और मैंने कोई गुनाह नहीं किया। मेरे पास से ड्रग्स या कोई सायकोट्रॉपिक पदार्थ बरामद नहीं किया गया। मुझ पर कम मात्रा में ड्रग्स खरीदने के मामले के अलावा दूसरा कोई बड़ा मामला नहीं बनता है। और यह जमानती अपराध है।
सुप्रीम कोर्ट : लोन मोरिटेरियम पर अंतरिम आदेश जारी रहेगा, अगली सुनवाई 28 सितंबर को
हिरासत के दौरान, मुझे गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया गया था। 6, 7 और 8 सितंबर को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया। घंटों पूछताछ की गई है। इस दौरान कानूनी सलाह तक मेरी पहुंच नहीं थी। कम से कम आठ घंटे पुरुष अधिकारियों ने पूछताछ की है। वहां कोई महिला अधिकारी नहीं थी। मैंने इस मामले में हमेशा सहयोग किया है। अगर मुझे न्यायिक हिरासत में रखा गया तो मेरी जान को खतरा है।