नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपों का सामना कर रहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को कहा, मुझ पर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं। सब लोग मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। मुझे कई बार लगा कि मैं खुदकुशी कर लूं। सम्मान नहीं तो फिर जीने का क्या फायदा है।
रिया चक्रवर्ती के आरोपों पर बहन बोलीं- अपनी आत्मा को क्या जवाब दोगी
रिया ने कहा, जो जिंदा है उसे क्यों मारने की कोशिश की जा रही है और जो चले गए उनकी इज्जत क्यों नहीं हो रही है। मेरा गुनाह सिर्फ इतना कि मैंने प्यार किया। मुझे क्या पता था कि इस आई लव यू शब्द की सजा मुझे अब तक इस तरह काटनी पड़ेगी। मैं उन सबके के लिए लड़ाई लड़ूंगी, जिन्हें प्यार की सजा मिली।
रिया ने कहा, 8 से 13 जून तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी बहन मीतू सिंह थीं। मैंने तो सुशांत के कहने पर उसका घर 8 जून को ही छोड़ दिया था। उसके बाद उसकी बहन मीतू वहां आईं, उनके साथ रह कर गईं। लोग मीतू से सवाल क्यों नहीं पूछ रहे कि सुशांत ने ऐसा क्यों किया या सुशांत को क्या हुआ? अगर सुशांत की तबीयत इतनी खराब थी तो वो उसे अकेला छोड़कर क्यों चली गईं?’
बॉलीवुड गैंग से कनेक्शन पर बोलीं रिया- ‘पहले आप तय कर लीजिए कि मैं एक स्टार हूं…….
रिया ने कहा, आदित्य ठाकरे से मेरी न कभी बात हुई है और न मैं उनसे कभी मिली हूं। मेरा कोई राजनीतिक संपर्क नहीं है। मैं किसी नेता को नहीं जानती हूं। सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है। सब पता कर लेगी।
रिया ने कहा, मैं तीन-चार सेकंड तक रुकी थी, क्योंकि पोस्टमॉर्टम होना था। लेकिन जब एंबुलेंस से शव ले जा रहे थे, तो मैंने सॉरी कहा और सुशांत के पैर छुए। आज भी मैं सॉरी बोलती हूं क्योंकि आज उनके काम को याद नहीं किया जा रहा है। मौत का मजाक बना दिया।