मुंबई| सुशांत सिंह राजपूत मौत ममले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अभी सवालों के चक्रव्यूह से नहीं निकल पाईं हैं और उन पर ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा कसता जा रहा है। रिया से दो दिनों में एनसीबी 14 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है।
अधिकारियों की मानें तो आज यानी मंगलवार को फिर रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन पूछताछ होगी और इसके लिए एनसीबी ने तलब किया है। रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह केस में गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। इससे पहले उनके भाई शौविक (शॉविक) चक्रवर्ती पहले से ही ड्रग्स मामले में एनसीबी की कस्टडी में हैं। इधर, सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच झेल रही रिया ने पलटवार किया है और सुशांत सिंह की बहन प्रियंका के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है।
बजरंग बली और विभीषण के बीच था ये एक खास रिश्ता
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से लगातार दूसरे दिन करीब आठ घंटे पूछताछ की। रिया चक्रवर्ती सुबह करीब 9.30 बजे बल्लार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के दफ्तर पहुंची थीं और शाम को करीब छह बजे वहां से निकलीं। रिया पुलिसकर्मियों के साथ थीं और उनके पास एक बैग भी था। इस मामले में रिया से रविवार को एनसीबी ने पहली बार करीब छह घंटे की पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि एनसीबी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी। एनसीबी ने पिछले कुछ दिनों में मामले की जांच के दौरान इन तीनों को गिरफ्तार किया है।
भारत-चीन सीमा पर 45 साल बाद फायरिंग हुई, भारत ने बदले ‘रूल ऑफ इंगेजमेंट’
रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है। उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे।
एजेंसी ने इस बीच अंजू केशवानी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कैजान इब्राहिम से पूछताछ के दौरान केशवानी का नाम सामने आया था। कैजान को मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था।