नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार सवालों के घेरे में हैं। वहीं बॉलीवुड की कुछ हस्तियों को भी इस मामले में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती और निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के रिश्ते को लेकर कई बार मीडिया और सोशल मीडिया पर खबरें सामने आई हैं।
इटली के उस होटल की तस्वीरें वायरल, जिसे रिया चक्रवर्ती ने बताया है भूतिया
रिया चक्रवर्ती ने आगे कहा, ‘मैं उन दिनों खुद पैनिक अटैक्स से गुजर रही थी। ऐसे में मैंने महेश भट्ट साहब से बात की, क्योंकि वह मेरे लिए पिता जैसे हैं। वह हमारे रिश्ते को बहुत अच्छे से जानते थे। वह मुझे बच्चा कहकर बुलाते हैं और मैं उन्हें सर। इसलिए मैंने उन्हें फोन करके बोला कि सर मेरे में अब दम नहीं रहा। मैं आगे कैसे बढ़ऊं। जिसके बाद भट्ट सर ने मुझे मेरी परिवार के लिए आगे बढ़ने की सलाह दी थी।’
रिया चक्रवर्ती ने आगे कहा, ‘महेश भट्ट के साथ हुई मेरी इस चैट को गलत तरीके से दिखाया गया और मुझे उनकी गर्लफ्रेंड बताया गया। भट्ट साहब से मेरी हमेशा से अच्छी बात रही है जबसे मैंने उनके साथ काम किया।
मशहूर अमेरिकी गायिका कैटी पेरी ने प्यारी सी बेटी को दिया जन्म
इसके अलावा रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया। रिया ने कहा, ‘मैं और सुशांत सिंह राजपूत अपने रिश्ते को लेकर हमेशा गंभीर रहे थे। वह मुझसे हमारे भविष्य के बारे में बोलता था, लेकिन मैं इस पर जो ज्यादा कुछ नहीं कहती थीं। हां मैं उससे यह जरूर करती थीं कि मुझे छोटी सुशांत जरूर चाहिए। जो बिल्कुल तुम्हारी तरह हो।’