नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के फैसले के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मान शिंदे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती सीबीआई जांच में सहयोग करेंगी। शिंदे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती ने ही इस केस की सीबीआई जांच की मांग की थी।
Rhea will appear and face the investigation by the CBI as she has done earlier with the Mumbai Police and the Enforcement Directorate. She maintains that the truth will remain the same whichever agency investigates the case: Rhea Chakraborty's lawyer Satish Maneshinde https://t.co/wnzBN9i7iD
— ANI (@ANI) August 19, 2020
मस्जिद निर्माण के लिए मिली 5 एकड़ भूमि पर नहीं होगा बाबर का नमो निशान : इकबाल अंसारी
कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत केस की जांच अब सीबीआई करेगी। पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि हम फैसले को चुनौती देंगे। इस पर कोर्ट ने कहा कि यह 35 पेज का जजमेंट है। पहले आप इसे पढ़िए। इसमें हमने हर पहलू की बारीकी से स्टडी की है और फिर फैसला सुनाया है। इसलिए पहले आप इसे पढ़िए और इसके बाद ही रिव्यू पीटिशन दाखिल करिए।
सुशांत केस : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कंगना बोलीं- ‘मानवता की जीत हुई’
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि ये उनके परिवार के लिए ये बड़ी जीत है। कोर्ट ने भी माना कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की। ये ऐतिहासिक फैसला है। इंसाफ की तरफ ये पहला और बड़ा कदम है। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम अब मुंबई जाएगी। सीबीआई मुंबई पुलिस से इस मामले की केस डायरी मांगेगी। संदिग्धों-गवाहों के बयान, फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी हैंडओवर किए जाएंगे।