Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिया चक्रवर्ती के पिता का बयान- बधाई हो इंडिया, आपने एक परिवार को ध्वस्त कर दिया

indrajit chakraborty

इंद्रजीत चक्रवर्ती

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को इस मामले में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया। बताया ये भी जा रहा है कि रिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस बीच उनके पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को प्रभावी ढंग से ध्वस्त कर दिया है।

ड्रग्स मामला : एनसीबी पूरी तरह से एक्शन में, आज पेश हो सकती हैं रिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने अपने बेटे शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद ये बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘बधाई हो इंडिया कि आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है और मुझे नहीं पता कि इसके बाद कौन है। आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को प्रभावी रूप से ध्वस्त कर दिया है लेकिन निश्चित रूप से न्याय के लिए सब कुछ जायज  है। जय हिंद।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में एनसीबी ने पाया कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स खरीदने, बेचने और उसके इस्तेमाल में शामिल थीं। रिया के व्हाट्सएप चैट में उन्होंने कॉन्ट्राबैंड्स प्रोडक्ट को खरीदा, बेचा और इस्तेमाल किया। यह नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट (NDPS) 1985 के दायरे में आता है।

एनसीबी की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ती जा रही है रिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। शौविक के बाद अब रिया चक्रवर्ती पर एक्शन लिया जा सकता है। सुशांत केस की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को अब कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए जांच एजेंसी ने पर्याप्त साक्ष्य जुटा लिए हैं।

बांग्लादेश में मस्जिद के एसी में विस्फोट, 20 लोगों की मौत

एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, ड्रग्स लेन-देन के मामले में शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने प्रारंभिक पूछताछ में बहुत कुछ बता दिया है। कम से कम वह एंगल तो ठीक दिशा में जा रहा है, जिसे सामने रखकर इस मामले की जांच शुरू की गई थी। अभी तक दर्जनभर लोगों से पूछताछ की गई है, इसमें कई गप्पी यानी ड्रग पेडलर भी शामिल हैं। उसके अलावा रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती की व्हॉट्सएप चैट में ड्रग्स को लेकर जो बातें की गई हैं, वहां से केस की राह ज्यादा आसान होती चली गई।

Exit mobile version