मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में जांच जारी है। इस केस की मुख्य आरोपी और फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से आज एनसीबी ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगी। मुंबई पुलिस के साथ रिया एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी है, जहां उनसे एनसीबी के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ की जाएगी।
हस्ताक्षर का मिलान न होने पर डिबार करने पर रेलवे भर्ती बोर्ड से मांगा जवाब
इससे पहले एनसीबी रिया को समन देने के लिए पहुंची थी। NCB के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा था, “रिया को समन दिया गया है। वह अपने घर पर थी।” एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को समन जारी कर आज जांच में शामिल होने और खुद या टीम के साथ आने के लिए कहा है।
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनसिंदे ने कहा, ‘रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार है क्योंकि यह डायन-हंट है। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे अपने प्यार का परिणाम भुगतना पड़ेगा। निर्दोष होने के कारण उसने बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई, ईडी और एनसीबी के साथ सभी मामलों में अग्रिम जमानत के लिए किसी भी अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया।’
मुंबई पुलिस की गाड़ी में रिया चक्रवर्ती अपने घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकल चुकी है, जहां जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो : शिक्षक अपने गृह जिले में ही होंगे पदस्थापित
सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। इस केस में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम उनके घर पहुंची है। इंडिया टुडे की नई रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगली गिरफ्तारी मेरी बेटी की होगी।