Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Riya Chakravarthi को Chehre के पोस्टर से किया गया नकाब

Riya Chakravarthi

Riya Chakravarthi

मुंबई। हिन्दी सिनेमा के अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) की मल्टी स्टारर फिल्म ‘चेहरे’ साल ही बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया, जिसके साथ ये अनाउंसमेंट किया गया कि फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘चेहरे’ के पोस्टर में अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी नज़र आए, लेकिन रिया चक्रवर्ती को पोस्टर में जगह नहीं दी गई।

कोरोना काल में यूपी में अकेले 40 लाख लोग वापस आए : सीएम योगी

आपको बताते चलें कि रिया(Riya) भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, साल 2019 में उन्होंने अपने लुक की एक फोटो भी शेयर की थी। लेकिन अब न पोस्टर में उन्हें जगह दी गई और न ही टैग किया गया, ऐसे में लोग ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि क्या रिया चक्रवर्ती अब भी फिल्म के हिस्सा हैं या सुशांत सिहं राजपूत के निधन के केस में फंसने के बाद उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है। बहरहाल ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन उससे पहले रिया के एक दोस्त का इस पर रिएक्शन आया है।

कोरोना काल में यूपी में अकेले 40 लाख लोग वापस आए : सीएम योगी

स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए एक्ट्रेस के दोस्त ने कहा, ‘रिया ने सपने में भी ये नहीं सोचा था कि उसके साथ ऐसा किया जाएगा। साल 2020 में उसने जो भी कुछ झेला वो अपनी ज़िदगी के बिखरे हुए टुकड़ों को फिर से जोड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में अभी उसका स्वागत नहीं है। पर वो पिछले साल जिन चीज़ों से गुज़री है आपको लगात है ये सब अब उसे परेशान करेगा? बिल्कुल भी नहीं। उसने 2020 में बहुत मुश्किलों का सामना किया है, वो इससे भी लड़ लेगी’।

Dhruv Sarja और Rashmika Mandanna की फिल्म Pogaru में छिड़ा विवाद

आपको बात दें कि ‘चेहरे’ भी उन फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल है, जो पैनडेमिक की वजह से पिछले साल (2020) रिलीज़ नहीं हो सकी थीं। फ़िल्म की घोषणा 11 अप्रैल 2019 को की गयी थी और 10 मई को इसकी शूटिंग शुरू हुई थी। फ़िल्म 17 जुलाई 2020 को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन उससे पहले मार्च मे कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लग गया और बाकी फिल्मों की तरह ये फिल्म भी लटक गई। अब फिल्म को 30 अप्रेल को रिलीज़ किया जाएगा।

महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर दी दस्तक, वाशिम के हॉस्टल में 190 छात्र संक्रमित

Exit mobile version