नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत 75 दिन बाद भी एक पहेली बनी हुई है। हर दिन इस केस में नए खुलासे हो रहे जो सीबीआई के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। इस बीच रिया चक्रवर्ती ने सामने आकर अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर जवाब दिया है। रिया ने बताया कि बॉलीवुड गैंग से उनका क्या कनेक्शन है।
निर्माणधीन राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मजदूरों पर हमला, लूटपाट
रिया चक्रवर्ती से जब एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि क्या उनका किसी बॉलीवुड गैंग से कोई कनेक्शन है? इस पर उन्होंने कहा कि मेरा ऐसे किसी गैंग से कोई संबंध नहीं है। रिया ने कहा, ‘पहले आप तय कर लीजिए कि मैं एक स्टार हूं या स्ट्रग्लिंग एक्टर। लोग कभी कहते हैं कि मेरा किसी गैंग से कनेक्शन हैं और कभी कहते हैं कि मैं सुशांत के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री में काम मांग रही थी।’
जब रिया चक्रवर्ती से सुशांत की मौत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो खुद ये बात जानना चाहती हैं कि अभिनेता की मौत कैसे हुई। रिया ने बताया कि वो 8 जून को सुशांत के घर से चली आई थीं। इसके बाद उनकी सुशांत से बात नहीं हुई।
रिया ने बताया, ‘9 जून को सुशांत के मैसेज आया था लेकिन मैं बीमार थी और मेरा दिल टूटा था तो मैंने उन्हें ब्लॉक कर दिया, क्योंकि 8 जून के बाद से उनका कोई कॉल और मैसेज नहीं आया था। मुझे लगा कि उनको मेरी जरूरत नहीं है। सुशांत ने कभी नहीं कहा कि तुम वापस आ जाओ।’
रिया चक्रवर्ती के आरोपों पर बहन बोलीं- अपनी आत्मा को क्या जवाब दोगी
रिया ने कहा कि 8 से 13 जून तक सुशांत के साथ उनकी बहन मीतू सिंह थीं। मैं खुद जानना चाहती हूं कि इस एक हफ्ते में ऐसा क्या हुआ जो सुशांत को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। रिया ने कहा कि वो खुद सुशांत के लिए न्याय चाहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुशांत की मौत को लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि मैंने खुद गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी। रिया ने कहा कि अगर एक बार सुशांत उन्हें बुलाते तो वो सब कुछ छोड़कर उनके पास चली जातीं।