नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जब से सीबीआई को सौंपी गई है तब से हर रोज इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस की मुख्य आरोपी मानी जा रही रिया चक्रवर्ती ने करीब दो महीने बाद अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने और सुशांत के बीच के रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने उस दिन की भी बताई जब वो सुशांत के घर से चली गई थीं।
विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.43 करोड़ के पार, 8.30 लाख कालकवलित
रिया ने एक हिंदी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भी आत्महत्या करने का ख्याल आया था। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, इससे मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं। इन्हीं आरोपों से परेशान होकर मुझे आत्महत्या का ख्याल आया था। लोगों ने मुझे तोड़ने की तो पूरी साजिश की है। पहले मेरी फैमिली को तोड़ने की कोशिश की गई। फिर मुझे तोड़ने की। अब, मेरे हौसले को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोग चाहते हैं कि इस लड़की को ऐसा कर दो कि ये अपने आप को भी डिफेंड नहीं कर पाए।
रिया ने कहा कि हम मिडिल क्लास लोग हैं। हमारे लिए सिर्फ रिस्पेक्ट ही सब कुछ है। सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने मनगढ़ंत कहानी बता दी। उसने चार साल सुशांत से बात तक नहीं की और आज वो सामने आ रही है। आरोपों से तंग आकर मुझे और मेरे परिवार के लोगों को आत्महत्या का ख्याल आया। सोचते थे कि कुछ नहीं तो कोई गोली ही मार दे।
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन मीतू पर साधा निशाना, बोलीं- तबीयत खराब थी तो……
रिया ने कहा कि मुझे तो कभी-कभी विश्वास भी नहीं होता है कि ये मेरी लाइफ है। तथ्यों से दूर एक सच ये भी है कि सुशांत आज यहां नहीं है और वो सबको सच नहीं बता सकता। मेरे सपने तो अब कोसों दूर हैं। मैं गहरी सांस लेना चाहती हूं जहां चार पांच एजेंसीज मेरे पीछे ना पड़ी हों। मैं सिर्फ एक नॉर्मल दिन देखना चाहती हूं जहां मैं सुबह उठकर बस अपने परिवार के साथ नाश्ता कर सकूं और मेरे परिवार में किसी को एंग्जायटी अटैक ना हो।