नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफी एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई की रिया से पूछताछ जारी है। रिया पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लेकर काफी निगेटिव कमेंट्स किए जा रहे हैं। इसी बीच हिना खान ने रिया के खिलाफ मीडिया ट्रायल पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि जांच से पहले निष्कर्ष पर न पहुंचे।
लखनऊ : घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
हिना के इस बयान के बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा जिसपर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। हिना ने ट्वीट किया, ‘मैंने पूरी बात क्या कही थी वह आप सभी इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं। सिर्फ कुछ लाइन्स को पढ़कर आप यह नहीं बता सकते कि मैंने क्या कहा है। मुझे पता है मैं क्या कह रही हूं और हमेशा अपनी बात रखती हूं क्योंकि मैं कानून पर विश्वास करती हूं। मैं बिना जजमेंट के किसी को जज नहीं कर सकती।’
हिना ने कहा था, ‘सीबीआई को इस मामले की जांच करने दें और लोग खुद जांच कर निष्कर्ष पर न पहुंचें। इस तरह के आरोप लगाकर आप रिया का करियर बर्बाद कर सकते हैं। हो सकता है कि वह आगे किसी का सामना भी न कर सकें।’
कोरोना महामारी का बहाना बनाकर मोदी सरकार लोकतंत्र की रही है हत्या : टीएमसी
फैन के इस कॉमेंट पर हिना ने जवाब दिया, ‘मैं हमेशा सच के साथ खड़ी रहती हूं और चाहती हूं कि मेरे फैन्स भी मेरे साथ सच का साथ दें। अगर हम साथ हैं तो फिर हमें इन ट्रोलर्स से परेशान होने की जरूरत नहीं है।’