Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत के डिप्रेशन की झूठी रिपोर्ट बनवाकर दवा की ओवरडोज देती थी रिया, बिहार पुलिस का हलफनामा

सुशांत के डिप्रेशन की झूठी रिपोर्ट

सुशांत के डिप्रेशन की झूठी रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी रिपोर्ट तैयार करवाई। इसके बाद उसे दवाई की ओवरडोज दी जाती थी।

एफिडेविट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों पर सुशांत सिंह राजपूत के पैसे हड़पने की साजिश

बता दें कि बिहार सरकार की ओर से दिए गए जवाबी हलफनामा में रिया चक्रवर्ती की केस स्थानांतरण याचिका का विरोध करते हुए कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत को अपने घर ले गईं । उन्हें दवा का ओवरडोज देना शुरू कर दिया। कोर्ट में सरकार ने दाखिल अपने एफिडेविट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों पर सुशांत सिंह राजपूत के पैसे हड़पने की साजिश रचने और रुपये के लिए ही संपर्क में आने का एकमात्र मकसद बताया है।

मुंबई पुलिस के असहयोग के बावजूद जांच में कई सुराग पाए

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा गया है कि साजिश के तहत सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत को अपने घर ले गईं और उन्हें दवा का ओवरडोज देना शुरू कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट में जो हलफ़नामा दायर किया है उसमें बताया गया है कि मुंबई पुलिस के असहयोग के बावजूद जांच में कई सुराग पाए हैं। सुप्रीम कोर्ट में दिए अपने जवाब में पुलिस ने बताया है कि चूंकि देश में कई स्थानों पर जांच करने की जरूरत है। अगर कई बिंदु पर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच करेगी तो कईं अहम बातों का खुलासा होगा।

दरअसल बीते दिनों रिया चक्रवर्ती की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा था। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अभिनेता की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसके बावजूद कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है, बिहार पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है। एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई होगी। इसी मामले में बिहार सरकार ने अपनी तरफ से हलफनामा दायर किया है।

 

Exit mobile version