Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- बिहार सरकार को सुशांत केस में सीबीआई जांच की सिफारिश का नहीं कोई हक

सुशांत के डिप्रेशन की झूठी रिपोर्ट

सुशांत के डिप्रेशन की झूठी रिपोर्ट

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर रिया चक्रवर्ती के वकील ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि बिहार सरकार सुशांत सिंह राजपूत केस में किसी भी तरह की सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं कर सकती है। उनका कहना है कि यह केस बिहार सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। हाल ही में सुशांत के पिता के के सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। साथ ही उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। इसके बाद से ही बिहार पुलिस मुंबई पहुंचकर जांच करने में जुटी हुई है।

वकील विकास सिंह बोले- मुंबई पुलिस समय ले रही है जिससे सबूत मिट जाएं

रिया चक्रवर्ती के वकील का कहना है कि रिया की ओर से एक पेटीशन सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। इसके मुताबिक बिहार पुलिस को मामले की जांच का अधिकार नहीं है। ऐसे मामला सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता, जिसमें बिहार सरकार को शामिल होने का कोई अधिकार न हो।  ज्यादा से ज्यादा यह एक जीरो एफआईआर होगी, जो मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

हॉलीवुड की इंडियाना मेहता बोलीं बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी होता है भेदभाव

आपको बता दें कि बिहार आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी को बीएमसी की ओर से कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है। वह मुंबई सुशांत केस की जांच के सिलसिले में आए हैं। एएनआई से बातचीत में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह कहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार ने हमारे ऑफिसर को जानबूझकर क्वारंटाइन किया है, जिससे बिहार पुलिस एक्टर के केस की छानबीन में शामिल न हो सके।

Exit mobile version