Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिजवी ने कहा- संघ की तरह समाज और देश सेवा के लिये मुस्लिम संगठन आगे आये

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को समाज और देश को जोड़ने के लिये संघर्षरत बताते हुये कहा कि मुस्लिम संगठनों को संघ की तर्ज पर समाज और देश को एक सूत्र में पिरोने की दिशा में काम करने की जरूरत है।

श्री रिजवी ने रविवार को कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत देश में भ्रमण कर समाज को जोडने और देश की भलाई के लिये आगे आने की बात करते हैं। मुसलमानो को इससे सबक लेना चाहिये। आज कुछ मुस्लिम संगठन पूरी दुनिया में नफरत फैलाने और खूनखराबे की बात करने में लगा है।

लखनऊ : आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले में तीन सटोरिए अरेस्ट

उन्होने कहा कि नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर मुसलमानो को भड़काने का काम किया गया जबकि यह विधेयक विदेशाे में रह कर प्रताड़ना झेल रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लिये था जिससे उनके आने का रास्ता साफ हो सके।

इस बिल से भारतीय मुसलमानो को कोई खतरा नहीं था लेकिन कुछ कट्टरपंथी मुल्लाओं के बहकावे में आकर बिल का विरोध किया गया और हिंसा के लिये उकसाया गया जो सरासर गलत है।

Exit mobile version