Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RJ आयान ने शुरू किया पहला पॉडकास्ट, जिसे Hubhopper पर किया टेलिकास्ट

RJ Ayan launches first podcast

RJ आयान ने शुरू किया पहला पॉडकास्ट

Creatures Unnatural पर आधारित पॉडकास्ट का आयोजन महामारी के चलते गुगल मीट पर कल शाम को टेलिकास्ट किया गया। RJ आयान का यह पॉडकास्ट Hubhopper पर टेलीकास्ट किया गया जोकि पॉडकास्ट के लिए भारत का प्रमुख मंच है।

देश में कोरोना रिकवरी दर 75 फीसदी के करीब, संक्रमितों का आंकड़ा 30.44 लाख के पार

इस आयोजन में माननीय लनुकुमजुक एयर ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह लानुकुमजुक एयर Hubhopper में कम्युनिटी मार्केटिंग मैनेजर हैं।

माननीय एयर ने बताया की कैसे इतने कम समय में Hubhopper भारत की सर्वश्रष्ठ पॉडकास्ट वितरण का नेटवर्क बन गया है, जिसमें 10 लाख घंटे का कंटेंट 15 भाषाओं में मौजूद है।

कार्यक्रम की शुरुआत Eventually yours की संस्थापक प्रियांशी गुप्ता ने मुख्य अतिथि और दर्शकों का स्वागत करते हुए किया। पॉडकास्ट के विषय Creatures Unnatural के साथ हुए अपने अनुभव को भी उन्होंने साझा किया।

उसके बाद सह संस्थापक सेजल गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि यह एक ऐसा मंच है जहां लोग आसानी से अपना पॉडकास्ट जोड़ सकते है और अपना हुनर दिखा सकते है।

सुशांत के भाई नीरज सिंह: सिद्धार्थ पिठानी से होनी चाहिए थर्ड डिग्री पूछताछ

आयान आकाश ने बताया की किस तरह से Creatures Unnatural की उत्पति हुई और उनके आज भी होने के सबूत है जो कि दर्शकों को उनके पॉडकास्ट में सुनने को मिलेगा।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि यह उनका पहला पॉडकास्ट है जोकि ऑनलाइन रिलीज़ हुआ है। इसके लिए उन्होंने Hubhopper और Eventually Yours को धन्यवाद भी दिया। साथ ही आयान ने बताया की इस महामारी कि अवस्था में लोग आजकल अपने हर काम सोशल मीडिया पर कर रहे है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस बारे में बताना उनके लिए आसान हो गया था। दर्शकों ने आयान और हमारे मुख्य अतिथि से पॉडकास्ट और Creatures Unnatural से जुड़े कई सवाल पूछे।

सुशांत के भाई नीरज सिंह: सिद्धार्थ पिठानी से होनी चाहिए थर्ड डिग्री पूछताछ

कार्यक्रम का समापन लनुकुमझुक एयर ने सबका आभार व्यक्त करते हुए किया और Hubhopper के साथ जुड़े अपने कुछ अनुभव को भी बताया। अन्त में दर्शकों के लिए दो मिनट का ट्रेलर और पोस्टर भी रिलीज किया गया। जिसे लोगों में इस पॉडकास्ट को लेकर उत्साह देखने को मिला।

Exit mobile version