Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यसभा उपसभापित पद के लिए विपक्ष के आरजेडी नेता मनोज झा होंगे उम्मीदवार

मनोज झा Manoj Jha

मनोज झा

 

नई दिल्ली। राज्यसभा उपसभापित पद के चुनाव में आरजेडी नेता मनोज झा विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। इसका फैसला तमाम विपक्षी दलों ने गुरुवार को लिया है। 14 सितंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए झा शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे। उनका मुकाबला जेडीयू नेता और एनडीए की तरफ से उम्मीदवार हरिवंश सिंह से होगा।

शाहजहांपुर आरटीओ ऑफिस में बिजलेंस टीम का छापा,15 लोग चार लाख रुपए के साथ गिरफ्तार

हरिवंश का राज्यसभा उपसभापति का कार्यकाल खत्म हो चुका है। वह बिहार से दोबारा राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं। अब एनडीए ने एक बार फिर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है। आरजेडी और जेडीयू एक दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं।

बड़ा झटका : भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ने कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल रोका, DCGI ने लगाई कड़ी फटकार

सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, राज्यसभा में कांग्रेस के चीफ विप जयराम रमेश, टीएमसी, लेफ्ट, डीएमके, आम आदमी पार्टी और कुछ दूसरे विपक्षी दलों के नेता मनोज झा के नामांकन के वक्त मौजूद रहेंगे।

कोविड किट की खरीद में घोटाले की होगी एसआईटी जांच, 10 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

कांग्रेस ने कहा था कि वह राज्यसभा के उपसभापति के लिए एनडीए उम्मीदवार को निर्विरोध नहीं चुनने देगी। उसके बाद विपक्ष ने मनोज झा के रूप में संयुक्त उम्मीदवार उतारने का फैसला किया।

Exit mobile version