पटना। बिहार के गोपालगंज में बाइक सवार बदमाशों ने सुबह-सुबह RJD नेता सह प्रॉपर्टी डीलर राजेश यादव को गोली (Shot) मार दी। और फिर बाइक से फरार हो गए। घटना गर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के गोसाई टोला की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब राजेश यादव (Rajesh Yadav) मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान उनक पर गोली चला दी गई। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक राजेश यादव RJD के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा प्रभुनाथ यादव के रिश्तेदार है। इस मामले में पुलिस ने 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। और मामले की जांच में जुट गई है। सरेआम हुए इस गोलीकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है। और दहशत का माहौल है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन मातृभूमि के लिए समर्पित रहा: सीएम धामी
रंजिश या फिर पैसों के विवाद में राजेश को गोली मारी गई । इसका पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। लेकिन इस गोलीकांड की चर्चा पूरे इलाके में है।