Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजद नेता तेजस्वी यादव बोले- बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है बिहार

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। बिहार में जब सीएम नीतीश कुमार ने दलितों के लिए नौकरी की पेशकश की। तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है।

मुनव्वर राणा के बयान पर भड़का देवबंद, उलेमा बोले-शर्मनाक बयान के लिए मांगें माफी

बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है, लेकिन बिहार की सरकार ने इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। सबसे ज्यादा बेरोजगारी बिहार में है, बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है। बिहार की बेरोजगारी दर लगभग 46% है। लॉकडाउन के बाद ये स्थिति और भयावक हो गई है।

शुरू किया बेरोजगारी आंदोलन ,टोल फ्री नं. 9334302020 

आज हम लोग बेरोजगारी हटाने के लिए एक आंदोलन शुरू कर रहे हैं। हम लोग एक वेबपोर्टल http://berojgarihatao.co.in शुरू कर रहे और एक टोल फ्री नं. 9334302020 भी है। इस पर सभी नौजवान पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो इस डेटा बेस को मेगा ड्राइव पर चालू करेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही वादा किया था कि वे हर दलित परिवार को नौकरी देंगे, लेकिन अगर हमारी सरकार आई तो हम हर वर्ग के लोगों को लिए नौकरी का अवसर ले कर आएंगे। हमारी सरकार किसी भी तरह की जाति और धर्म के साथ भेदभाव नहीं करेगी।

Exit mobile version