Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आरजेडी अध्यक्ष लालू का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट का इंतजार

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया है। जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के भारी संकट को देखते हुए एहतियात के तौर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की शनिवार को कोरोना जांच कराई गई है। अगले 1 से 2 दिनों में लालू प्रसाद यादव की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी।

अमेरिकी विमान को चीन ने खदेड़ा, अमेरिका ने स्ट्रैटेजिक बॉम्बर एयरक्राफ्ट की गश्त बढ़ाई

सुरक्षा के दृष्टिकोण से लालू प्रसाद यादव का कोविड टेस्ट कराया गया है। मालूम हो कि रिम्स में भर्ती लालू यादव के पेइंग वार्ड के बगल में कोविड वार्ड बनाया गया है। जिस वजह से लालू प्रसाद यादव के परिवार वालों ने भी कई बार आपत्ति दर्ज कराई थी। बता दें कि लालू प्रसाद यादव का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है।

रिम्स में जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में लालू प्रसाद यादव का कोविड जांच कराना जरूरी माना गया है। लालू प्रसाद यादव और उनके साथ रहने वाले तीन सेवादारों की भी कोरोना वायरस जांच कराई गई है, जिनकी रिपोर्ट अगले एक से दो दिनो में आएगी।

Exit mobile version