Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को कुछ दिन और जेल में ही रहना होगा, जानें पूरा मामला

lalu prasad yadav

लालू प्रसाद यादव

राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अभी कुछ दिन और जेल में ही रहना होगा। पहले अधिवक्ताओं के सोमवार से न्यायिक कार्य में भाग लेने की बात थी, इसलिए मंगलवार तक लालू के जेल से बाहर आने की संभावना जतायी गयी थी।

लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने अब दो मई तक न्यायिक कार्यों से अलग रहने का निर्णय लिया है। इससे लालू के जेल से निकलने का तिथि भी टल गयी है।

व्यापारी नेता पराग गर्ग का निधन, व्यापार जगत में दौड़ी शोक की लहर

इस संबंध में लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल न्यायिक कार्यों से अलग रहने का निर्णय और आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो दो मई के बाद उनके बेल बांड के कागजात सीबीआइ कोर्ट में जमा किये जायेंगे।

और उसके बाद रिलीज आर्डर निकलेगा। गौरतलब है कि चारा घोटाला में दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें 17 अप्रैल को हाइकोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी। वर्तमान में लालू प्रसाद एम्स में इलाजरत हैं।

Exit mobile version