Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की अचानक बिगड़ी तबीयत, AIIMS भेजे गए

lalu prasad

lalu yadav

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक नासाज होने के कारण उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स ले जाया गया है। जहां पहले से उनका इलाज कर रहे चिकित्सक उनको देख रहे है।

सूचना है कि आज सुबह से उनकी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं लग रही थी। अब चिकित्सकों के चेकअप के बाद ही यह पता लग सकेगा कि लालू प्रसाद रूटिंग चेकअप के लिए एम्स गये है या फिर कोई गंभीर बात है। उन्हें वहां एडमिट होना पड़ेगा या वे वापस घर आयेंगे।

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कई तरह की बीमारियां हैं। उनका इलाज दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। झारखंड हाई कोर्ट ने पिछले दिनों चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव को जमानत पर रिहा किया था। जमानत पर रिहा होते ही वह दिल्ली अपनी बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती के घर पर रहकर इलाज करा रहे है। बीच में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह जल्द ही पटना आयेंगे पर अभी तक कुछ ऐसा नहीं हुआ है।

उज्ज्वला 2.0 का हुआ आगाज, सीएम योगी ने लाभार्थियों से किया संवाद

बताया जा रहा है कि तेज प्रताप के रवैया से लालू यादव बेहद आहत हैं। लालू चाहते हैं कि परिवार और पार्टी में सब कुछ ठीक तरीके से चलें। तेज प्रताप यादव फिलहाल इस जिद पर अड़े हुए हैं कि जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटाया जाए। तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच इन दिनों चल रही टकराहट लालू को परेशान कर रही है जिसका असर उनके सेहत पर पड़ रहा है।

मालूम है कि तेजस्वी अभी प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली गये, जहां वह अपने पिता के पास मीसा भारती के घर रूके हुए है वहीं राखी के समय तेजप्रताप भी वहंा पहुंचे। मंगलवार की रात तेज प्रताप यादव लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच जो टकराव की स्थिति है। उसमें सुलझाने की कोशिश लालू प्रसाद ने कही लेकिन तेजप्रताप समझने के पक्ष में नहीं है। इस पर बात का तनाव लालू प्रसाद को हो सकता है जिससे आज सुबह उनकी तबीयत खराब हुई होगी।

Exit mobile version