Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजद की डबल इंजन की सरकार विफल साबित हुई : तेजस्वी

तेजस्वी प्रसाद यादव

तेजस्वी प्रसाद यादव

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पंद्रह साल तक राज्य की नीतीश सरकार ने लोगों को केवल ठगा है।

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार श्री यादव ने शनिवार को यहां सुल्तानगंज में कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर राज्य के लोगों को ठगने का आरोप लगया और कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इससे आमलोगों का जीवन कष्टकारी हो गया है, फिर भी मुख्यमंत्री श्री कुमार और पांच साल का समय मांग रहे हैं लेकिन जनता समझ चुकी है और बदलाव चाहती है।

श्री यादव ने कहा कि चुनाव आते ही राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रोजगार देने की बात कर रही हैं वहीं उनके सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौकरी देने मे असमर्थता जता रहे हैं। इससे राजग का दोहरा चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो उनके 10 लाख नौकरी देने की घोषणा का मजाक उड़ाते थे।

उन्नाव में सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर बाइक खाई में गिरी, दो दोस्तों की मौत

राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जुमलेबाजी से जनता को सावधान रहना होगा। वह सत्ता के लिए झूठी घोषणाएं करते जा रहे हैं लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि बदलाव की लहर चल पड़ी है और इसे कोई रोक नहीं सकता है। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

श्री यादव ने अपना वादा दुहराते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक में दस लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा पर अमल किया जाएगा। इसके अलावा समान काम के बदले समान वेतनमान दिया जाएगा और प्रदेश के मूल युवाओं से सभी सरकारी बहाली की परीक्षाओं के आवेदन शुल्क नहीं लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार से मुक्ति पाने के लिए एक बार महागठबंधन को मौका दे तो महागठबंधन बिहार की तकदीर बदल देगा। मजदूर, किसान, दलित एवं गरीब सभी लोगों के कष्टों को दूर किया जाएगा। जाति और वर्ग से ऊपर उठकर काम करेंगे।

इस मौके पर राजद की नेता एवं पूर्व सासंद लवली आनंद ने कहा कि नीतीश सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। इसका करारा जबाब जनता अवश्य देगी और इस बार महागठबंधन की सरकार बनाएगी।

Exit mobile version