Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंचतत्व में विलीन हुए RLD नेता अजीत सिंह, जयंत चौधरी ने दी मुखाग्नि

Former Union Minister Ajit Singh

Former Union Minister Ajit Singh

रालोद (RLD) मुखिया चौधरी अजित सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। कोविड-19 प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के चलते गुरुग्राम में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। मदनपुरी स्थित रामबाग श्मशान घाट में हुए अंतिम संस्कार में जयंत चौधरी ने मुखाग्नि दी।

रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह को 22 अप्रैल को  कोरोना के कारण गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत कई दिन से खराब चल रही थी। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण पिछले तीन दिन से वे वेंटिलेटर पर थे। गुरुवार सुबह उनका निधन गया।

कोविड प्रोटोकॉल के कारण उनका अंतिम संस्कार गुरुग्राम में करने का फैसला किया गया। उनके सुपुत्र रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुखाग्नि दी। दुख के इस क्षण में चौधरी अजीत सिंह की पुत्रवधू चारु चौधरी, दामाद विक्रम आदित्य सिंह और शैलेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे। चौधरी अजित  सिंह के निधन पर हर तरफ शोक की लहर है।

पीएम मोदी ने दवाइयों की कमी और टीकाकरण पर राज्यों को दिए निर्देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत तमाम दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत से सात बार सांसद रहे और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं।

Exit mobile version