उत्तर प्रदेश में बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह से मामा के साथ लौट रहे बाइक सवार दंपति को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में महिला समेत दो की मौके पर मौत हो गयी जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के गाँव मुरावन नगला निवासी पुष्पेंद्र अपनी पत्नी शकुंतला (22) के साथ सहसवान में शादी में गए थे। शुक्रवार देर रात वह सहसवान के नयागंज निवासी अपने मामा तोताराम (55) के साथ वापस घर जा रहे थे। रास्ते में कछला के बितरोई मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।
अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना का हवाई हमला, 90 आतंकी ढेर
दुर्घटना के बाद तीनों सवार बाइक से गिर पड़े। इस दुर्घटना में शकुंतला एवं तोताराम की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होने बताया कि घायल पुष्पेंद्र को जिला अस्पताल भिजवाया गया। कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र के मामा तोताराम और उसकी पत्नी शकुंतला की मौत हुई है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।