देश में कोरोना संक्रमण के 43 हजार से अधिक नये मामले सामने से संक्रमितों का आंकड़ा 93 लाख से पार हो गया है तथा सक्रिय मामलों की दर में वृद्धि जारी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 43,082 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 93.09 लाख हो गया। नये मामलों के साथ सक्रिय मामले 3211 बढ़े और यह संख्या 4.55 लाख हो गयी। इस दौरान 39,379 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर अब तक 87.18 लाख लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 492 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,715 हो गया है।
सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत, दो गंभीर
देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.89 प्रतिशत और रिकवरी दर 93.65 हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 1526 रहे और केरल में सर्वाधिक 5970 मरीज स्वस्थ हुए जबकि दिल्ली में सबसे अधिक 91 लोगों की जानें गयी।
कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले बढ़कर अब 87,014 हो गये हैं। राज्य में दूसरे दिन भी 65 की संख्या में मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,813 हो गया है , वहीं अभी तक 16.68 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.16 लाख से अधिक हो गयी और सक्रिय मामले 619 कम होकर 64,615 हो गये हैं जबकि 2148 लोगों की मौत हो चुकी है।
आजम खान की बढ़ी मुश्किले, जल निगम भर्ती घोटाले में SIT ने भेजा प्रोडक्शन वारंट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों में फिर वृद्धि हुई और इसकी संख्या 447 बढ़कर अब 38,734 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में यहां 91 लोगों की मौत हुई है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8811 हो चुकी है जबकि पांच लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 426 बढ़कर 25,335 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,726 पर पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.42 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 58 की कमी होने से यह 12,615 हो गया। राज्य में अब तक कोरोना से 6970 लोगों की मौत हुई है और 8.46 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 25,422 हो गये है तथा इस महामारी से 7674 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब पांच लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 347 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 11,173 हो गयी है तथा अभी तक 11,669 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.53 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
Mig29 ट्रेनर प्लेन अरब सागर में हुआ क्रैश, एक पायलट मिला, दूसरे की तलाश जारी
ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 6102 हो गये हैं और 1704 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 10,839 रह गए हैं और 1448 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.55 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 82 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 24,670 हो गयी है और 8224 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.37 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 7479 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.37 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4710 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 457 बढ़कर 14,199 हो गयी है तथा अब तक 1.82 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3209 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,529 हो गए हैं तथा 3922 लोगों की मौत हुई है और 1.85 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5390 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1243 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.25 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविच ने कुछ यूं कम किया प्रेग्नेंसी वेट
कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2801, हरियाणा में 2316, राजस्थान में 2237, जम्मू-कश्मीर में 1668, उत्तराखंड में 1196, असम में 978, झारखंड में 961, गोवा में 685, पुड्डुचेरी में 609, त्रिपुरा में 370, हिमाचल प्रदेश में 599, चंडीगढ़ में 270, मणिपुर में 249, लद्दाख में 113, मेघालय में 110, सिक्किम में 102, नागालैंड में 63 , अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 49 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।