बिहार में रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में रविवार को बस के नदी में पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मजदूरों को पटना से भभुआ लेकर जा रही बस धर्मावती नदी के डायवर्सन पर पलट गयी। इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये।
बिहार चुनाव : पीएम मोदी की आज ताबड़तोड़ चार रैलियां, छपरा से करेंगे आगाज
मृतक की पहचान बांका जिले के ताहिरपुर गांव निवासी मोहम्मद आलम गीर (22) के रूप में की गयी है। बस पर 75 मजदूर सवार थे।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिट्टी के बर्तन में पानी पीना होता है फायदेमंद, नहीं होगी पैसे की कमी
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।