नालगोंडा। तेलंगाना में नालगोंडा जिले के धैर्यपुरी थांडा में हैदराबाद-नागार्जुन सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक कार हैदराबाद मेट्रो जलापूर्ति के खंभे से टकराने के बाद पलट गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कार हैदराबाद से नागार्जुननगर जा रही थी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए आज का रेट
दुुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।