Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क हादसा: ट्रक-जीप की टक्कर में दो लोगों की मौत, ट्रक चालक फरार

Road Accident

road accident

हमीरपुर जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक और जीप की आमने-सामने की टक्कर में जीप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजे नगर कोतवाली क्षेत्र में यमुना पुल के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भौनिहा गांव का संजय सिंह (25) अपने पिता जगत सिंह (50) को इलाज के लिए किराए की बोलेरो जीप से कानपुर ले जा रहा था, तभी यमुना पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जीप की भिड़ंत हो गयी।

कर्नाटक के कृषि मंत्री ने किसानों का अपमान करते हुए कहा- कायर हैं आत्महत्या करने वाले किसान

हादसे में जगत सिंह (50) और जीप चालक शिवपूजन (30) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जगत सिंह का बेटा संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल में भेजा गया है।

वहीं, नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक और उसका सहायक दुर्घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर भाग गए हैं। ट्रक और दुर्घटग्रस्त जीप को कब्जे में ले लिया गया है और शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

Exit mobile version