Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामपुर में बाढ़ के पानी से सड़क धंसी, आवागमन बाधित

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बाढ़ का पानी जिले के किनारे लगातार अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। हाईवे को शहर से जोड़ने वाली गांधी समाधि रोड पानी के बहाव के कारण कट गई है। बहाव के कारण सड़क बीच में धंस गई और संपर्क कट गया।

लोग इस नजारे को देखने के लिए भीड़ लगाए हुए हैं और अपने कैमरों में नजारे को कैद कर रहे हैं । गांधी समाधि रोड बींड वाली मजार के पास सड़क आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। दो घंटे के बाद भी शहर किनारे सड़क धसी होने के बावजूद भी प्रशासन अभी तक नहीं पहुंचा है। पानी के प्रेशर से दो मंजिला इमारत कि सीढ़ियां टूटकर पानी में बह गयीं।

लोगों का आरोप है कि उनके जानवर पानी में खुलकर कहीं चले गए हैं। घर का सामान सीमेंट खाना सब कुछ घर में पानी में डूब गया।

CM योगी ने अखिलेश पर किया पलटवार, बोले- जनता ने फीता काटने लायक नहीं छोड़ा

तड़के चार बजे से फोन करने के बावजूद भी प्रशासन का नामोनिशान नहीं है। शहर के किनारे ऐसे हालात होने के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि आपदा और बचाव कार्य किस स्तर पर चल रहे हैं।

Exit mobile version