हैदराबाद: हैदराबाद में निकाय चुनावों का दौर चल रहा है। निकाय चुनावों में राजनैतिक धुरंधर लगातार प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंच रहे हैं। वहां 1 दिसंबर को निकाय चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने निकाय चुनाव के प्रचार के लिए दिग्गज नेताओं की फौज उतार दी है। अब इस कड़ी में आज यानी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद में बड़ा रोड शो करेंगे। इसके लिए गृह मंत्री आज सुबह हैदराबाद पहुंच गए हैं। बता दें कि निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ने प्रचार किया। अब गृह मंत्री अमित शाह भी हैदराबाद में चुनाव प्रचार और भव्य रोड शो करेंगे।
देश में कोरोना के 41,810 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 93.92 लाख
गृह मंत्री अमित शाह भाग्यनगर मंदिर में मां भाग्यलक्ष्मी देवी के दर्शन के लिए भी गए। अमित शाह यहां करीब 12 बजे पहुंचे। भाग्यलक्ष्मी देवी का यह मंदिर 429 साल पुरानी है और यह हैदराबाद शहर की पहचान चारमीनार से सटा हुआ है। इसके बाद गृह मंत्री हैदराबाद के सिकंदराबाद में रोड शो करेंगे। शाह का रोड शो सनत नगर, खैरताबाद और जुबली हिल्स इलाके से गुजरेगा। बीजेपी के प्रदेश ने घोषणा की है कि निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत की विजय यात्रा यहीं से शुरू होगी।