Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रियंका गांधी की रैलियों का रोडमैप तैयार, पीएम के गढ़ में भरेंगी हुंकार

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। प्रियंका लगातार दो दिनों से मैराथन बैठकें कर रही हैं। वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा अक्तूबर में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली करके चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगी। इसके लिए मंगलवार को हुई कांग्रेस की उच्चस्तरीय बैठक में रणनीति तैयार की गई।

इस रैली में पूरे पूर्वांचल से मतदाताओं को जुटाने की योजना बनाई गई है। पार्टी के मुताबिक, वाराणसी में रैली की संभावित तारीख 9 अक्तूबर रखी गई है। कांग्रेस पीएम के संसदीय क्षेत्र में बड़ी रैली करेगी। कांग्रेस अपनी जोनवार प्रतिज्ञा यात्राएं वाराणसी रैली के बाद ही प्रारंभ करेगी।

आंध्र प्रदेश सरकार का ऐलान,प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों का किया अधिग्रहण

वाराणसी रैली के लिए कई टीमों का गठन

पार्टी नेता ने कहा कि, भव्य रैली की तैयारी के लिए टीमों का गठन किया गया है, जो अगले महीने होने वाली कई लोगों की श्रृंखला में पहली होगी। इससे पहले, पार्टी ने राज्य भर में 12,000 किलोमीटर की ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ आयोजित करने और पश्चिम यूपी के मेरठ से शुरू होने वाली रैलियों की एक श्रृंखला आयोजित करने की घोषणा की थी। पार्टी नेताओं को लगता है कि लखनऊ में प्रियंका गांधी के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने से कांग्रेस को गति देने की पूरी तैयारी है।

कई सभाओं में शामिल होंगी प्रियंका

बैठक में तय हुआ है कि मंडल स्तर पर एक बड़ी सभा होगी, जिसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगी। इसमें वे भाजपा सरकार की खामियां बताते हुए कृषि कानून, रोजगार के घटते अवसर व निजीकरण जैसे मुद्दों को मुख्य रूप से उठाएंगी।

सामाजिक संगठनों के मुद्दों को उठाने का वादा

प्रियंका की राजनीति का केंद्र कौल हाउस बना हुआ है। वे दूसरे दिन भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नहीं गईं। कौल हाउस में ही उन्होंने कई सामाजिक संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने कांग्रेस के जनाधार को बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने संबंधी संगठनों के सुझाव सुने। साथ ही उनके मुद्दों को हर मंच पर प्रमुखता से उठाने का भरोसा भी दिया।

Exit mobile version