Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर, आठ लोग घायल, पांच की हालत गंभीर

रविवार सुबह भारी बरसात के बीच गोण्डा-बहराइच हाईवे पर बहराइच की तरफ से जा रही गोंडा डिपो की रोडवेज बस व गोंडा की तरफ से आ रही ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। पांच घायलों को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोल्हुआ के पास हो रही भारी बारिश के बीच ट्रक व बस आमने-सामने से टकरा गईं। बस परिचालक पंकज पांडेय ने बताया कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक को देखकर ड्राइवर ने बस रोक दी तभी ट्रक ने अनियंत्रित होकर सीधे टक्कर मार दी। जिसमें बस में सवार सात लोग घायल हो गए। वहीं, ट्रक ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं।

चौकी इंचार्ज के तबादले पर भावुक हुआ सिपाही, फूट-फूटकर रोया

जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी गई। उसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह पहुंचे तो पांच गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक समर बहादुर पुत्र सूर्य लाल यादव (32) निवासी गोसाईगंज अयोध्या, अभय कुमार (28) पुत्र रामसमुझ, रामसमुझ (52) पुत्र बच्चू लाल, चेतना देवी (50) पत्नी रामसमुझ निवासी लखनापुर थाना हरदी जनपद बहराइच व दिव्या (18) पुत्री अर्जुन कुमार निवासी दरगाह शरीफ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

वहीं, तीन अन्य घायलों को सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिचालक  की तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद लगभग दो घंटे सड़क पर जाम लगा रहा। क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। काफी मशक्कत के बाद जाम से निजात मिल सकी।

Exit mobile version