लखनऊ। कानपुर से लखनऊ आ रही रोडवेज की बस (Roadways Bus) रविवार को बंथरा में आग (Fire) की लपटों में घिर गई। पैसेंजर चीखने-चिल्लाने लगे। ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे लगाया। लपटों से घिरी बस के शीशों को लाठी-डंडों से तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया, जिससे यात्रियों को चोटें भी आईं। बस में कुल 48 यात्री थे। परिवहन अधिकारियों के मुताबिक सेल्फ के स्विच में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बस में आग लगी थी।
मामला बंथरा का है। आजादनगर डिपो की बस संख्या यूपी-77 टी 4386 कानपुर के झकरकटी से रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे रवाना हुई थी। बस में कुल 48 सवारियां थीं। बस के चारबाग पहुंचने से पहले ही बंथरा में दोपहर एक बजे के आसपास आग लग गई। इंजन से उठी आग को देखकर यात्रियों केहोश उड़ गए। हड़कम्प मच गया और पैसेंजर इधर-उधर भागने की फिराक में लग गए। इसी बीच ड्राइवर ने आनन फानन बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाले गए। बस से धुआं निकलता देख लोगों ने दमकल विभाग एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी। लेकिन दमकल कर्मी मौके पर पहुंचते इससे पहले ही स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। बता दें कि अभी ग्यारह दिन पहले ही फैजाबाद रोड पर कैसरबाग डिपो की बस संख्या 32 एमएन 9181 में आग लग गई थी, जिसमें 36 सवारियां थीं।
बंथरा के गढ़ी चुनौटी स्थित डिफेंस कैरियर आकदमी के छात्र बंथरा बाजार खरीदारी करने आए थे। इसी दौरान उनकी नजर बस पर पड़ी तो करीब दो दर्जन छात्रों ने बस के शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकालना शुरू किया और दमकल वाहन के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया।
इस पहाड़ पर 99 लाख 99 हजार 999 मूर्तियां, भारत की इस जगह को मिलेगा वर्ल्ड हेरिटेज टैग
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक, टेकभनीकल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर एआरएम आलमबाग बालराज सिंह सहित सहायक यात्री निरीक्षक रूपेश कुमार, प्रभारी सीनियर फोरमैन राजकमल मौके पर पहुंचे। बस का बोनट चेक किया गया। जहां सेल्फ का स्विच शॉर्ट पाया गया, जिसकी वजह से स्पार्किंग हुई और बस में आग लग गई। यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।