Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नदी की उफनती धारा में फंसी हरिद्वार जा रही रोडवेज बस, JCB से यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

Roadways Bus

Roadways Bus

बिजनौर। जनपद में एक बार फिर से कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, जलस्तर बढ़ने से कोटावाली नदी रपटे के बीच एक रोडवेज बस (Roadways Bus) फंस गई है। बताया गया कि यह बस नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस रोडवेज बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद हैं। बताया गया कि रोडवेज बस (Roadways Bus) में सवार यात्रियों को जेसीबी से बाहर निकाला जा रहा है।

JCB से यात्रियों का हो रहा रेसक्यू 

भागूवाला क्षेत्र के कोटावाली नदी रपटे पर फंसी रोडवेज बस (Roadways Bus) के सभी 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पोकलेन के माध्यम से सभी यात्रियों को नदी क्षेत्र से बाहर निकाला गया। अभी रोडवेज बस को बाहर निकालने का अभियान जारी है।

तेज बारिश होने से भागूवाला क्षेत्र की कोटावाली नदी का जलस्तर शनिवार को सुबह सात बजे बढ़ना शुरू हो गया। करीब नौ बजे रुपैड़िया डिपो की यात्रियों से भरी एक बस नदी रपटे के गुजर रही थी। नदी के तेज बहाव में रपटे के बीच जाकर यात्रियों से भरी बस दलदल में फंस गई।

वहीं, नदी के तेज बहाव के बीच अचानक फंस जाने से बस के यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस नदी रपटे से फिसल कर पत्थरों के सहारे रुक गई। वहीं, नदी पुल के पास खड़ी क्रेन आनन-फानन मौके पर पहुंची और रस्सियों के माध्यम से बस को नदी में पलटने से बचा लिया।

आज महत्वपूर्ण तारीख पर ज्वाइनिंग लेटर मिलना बड़ी प्रेरणा: पीएम मोदी

सीओ के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू अभियान में पोकलेन के माध्यम से सभी 40 यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। बस में चालक जितेंद्र शर्मा और परिचालक प्रदीप यादव मौजूद थे। राहगीरों कहना है कि चालक की लापरवाही से बस नदी में फंसी गई, यात्री बाल-बाल बचे। उधर, नदी रपटे से बस को निकालने का रेस्क्यू अभियान जारी है।

Exit mobile version