Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलटी रोडवेज बस, 5 यात्रियों की मौत; सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Roadways bus overturned after going out of control

Roadways bus overturned after going out of control

लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के गोला कुआं पर गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। एक रोडवेज बस (Roadways Bus) अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही काकोरी थाने की पुलिस टीम पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हरदोई जिले से कैसरबाग बस डिपो की रोडवेज बस (Roadways Bus) लखनऊ आ रही थी। काकोरी थाना क्षेत्र के गोला कुआं रोड पर बस के सामने अचानक से दो बाइक सवार आ गए। बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस नीचे गहरी खाई में गिर गई।

वहीं घटना का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सभी अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version