आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक रोडवेज बस (Roadways Bus) टैंकर में जा घुसी। इससे बस सवार 2 यात्रियों की मौत (Death) हो गई है, जबकि 9 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 30 सवारियां थीं। हादसा दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।
गौरतलब है कि आगरा फोर्ट डिपो की बस फिरोजाबाद से आगरा आ रही थी। तभी कुबेरपुर के पास बस पहले ट्रक (Truck) से टकराई फिर टैंकर में जा घुसी। हादसे से चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया। जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस मृतकों की शिनाख्त में भी जुटी हुई है।
बस सही रफ्तार से चल रही थी
हादसे में मामूली रूप से घायल हुए संजीव गुप्ता ने बताया कि वह फिरोजाबाद से बस में बैठे थे। बस सही रफ्तार से चल रही थी। ड्राइवर से बात करने के बाद जैसे ही कंडक्टर पीछे आया, बस आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई। घायलों का कहना है कि इससे पहले वो कुछ समझ पाते बस टैंकर में जा घुसी। इसके बाद का मंजर बहुत ही खौफनाक था। बस यही लग रहा था कि किसी तरह जान बच जाए।