लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों (Roadways Buses) में यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो, इस संकल्प के साथ योगी सरकार कार्य कर रही है। सुरक्षा के लिए ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की संचालित बसों का जून में प्रवर्तन कर्मियों द्वारा चेकिंग के दौरान 121911 बार बसों की जांच की गई।
जॉच के दौरान 4181 प्रकरण में 4920 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये। इस दौरान कुल 142.22 टन बिना बुकभार भी पकड़ा गया। परिवहन निगम द्वारा की गयी उक्त चेकिंग अभियान से कुल रुo 35.97 लाख रूपये रुपये शुल्क वसूले गये।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री निगम की बसों (Roadways Buses) की नियमित जांच कर सुरक्षा व्यवस्था जांचने और बिना टिकट यात्री व बिना बुक भार वहन को रोकने के आदेश दिए हैं। इसका उद्देश्य परिवहन निगम के राजस्व में वृद्धि करना भी है।
किसानों के जीवन में खुशहाली की राह खोलेगा योगी सरकार का डिजिटल क्रॉप सर्वे
एमडी ने बताया कि परिवहन निगम के प्रवर्तन दल द्वारा विभिन्न माध्यमों से जॉच की जाती है। इसमें टाटा सूमो प्रवर्तन दल, इन्टरसेप्टर दल एवं क्षेत्रीय प्रवर्तन दल शामिल होते हैं, जो अपने-अपने स्तर पर बसों की जॉच करते हैं।
साथ ही चालकों एवं परिचालकों का मार्ग पर एल्कोहल टेस्ट किया जाता है, जिससे कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो और बसों का आवागमन सुगम एवं सुरक्षित हो सके।