सुलतानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्वर्ण कारोबारी से लगभग ढाई लाख रुपये के गहने आंख में मिर्ची डालकर मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने लूट लिए।
बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा चौकी के निकट बिरधौरा गांव के निकट की घटना है। थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी व क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी मौके पर पहुंच मुआयना कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र ने रविवार देर शाम बताया कि दीप अग्रहरि की पारा बाजार के पास आभूषणों की दुकान है। शाम के समय अपनी दुकान बंद करके स्वर्ण व कुछ अन्य आभूषणों को बैग में लेकर वो अपने घर जा रहे थे कि पारा जंगल के पास पीछे से तीन अज्ञात बाइक सवार आए और दीप अग्रहरि की आंख में मिर्ची झोंक कर बैग लेकर भाग गए।
पीड़ित ने आभूषणों की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये बताई है। घटना के अनावरण हेतु तीन थानाध्यक्षों की टीम बनाई गई है।